हम कागज़ नहीं दिखायेंगे! – मोदी सरकार की फ़ासीवादी नीतियों का पूर्ण बहिष्कार करो!
यदि हमें अशफ़ाक-बिस्मिल, आज़ाद-भगतसिंह के अपने प्यारे देश को बर्बाद होने से बचाना है; यदि हमें अपने साथी देशवासियों को यातनागृहों में मरते हुए नहीं देखना है तो हमें संघ परिवार और भाजपा की नापाक हरक़तों को समझना होगा। हमें इनकी नफ़रती आँधी के सामने जन-एकजुटता का हिमालय खड़ा कर देना होगा। यदि हमने मौत के सौदागरों को कामयाब होने दिया तो आने वाली नस्लें हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी।
Read more