DCW की महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को RWPI का समर्थन
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की महिला हेल्पलाइन (181) के निजीकरण के विरोध में DCW की महिला कर्मचारी पिछले 11 दिनों से दिल्ली सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रही हैं। आज ‘भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी’ (RWPI) के वॉलण्टियरों द्वारा इन महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन में जाकर इनकी माँगो के समर्थन में एक पत्र दिया गया। समर्थन-पत्र में घोषणा की गई कि RWPI, DCW की महिला कर्मचारियों की इस माँग का पूरी तरह समर्थन करती है कि महिला हेल्पलाइन का निजीकरण न किया जाय। साथ ही, इन संघर्षरत महिला कर्मचारियों का RWPI हरसम्भव साथ देने का वादा करती है। ज्ञात हो कि दिल्ली महिला आयोग द्वारा महिला हेल्पलाइन (181) सेवा को एक प्राइवेट कम्पनी को दे दिया गया है।