मेहनतकश का एक ही नारा! #RWPI पक्ष हमारा!!
आज बवाना के दरियापुर गाँव में ‘भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी’ (#RWPI) ने आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों के बीच मीटिंग रखी। इस चुनावी मौसम में तमाम चुनावबाज़ मेंढक जनता के बीच अलग-अलग झण्डे-डण्डे के साथ रंग-बिरंगे वायदे ले कर आ रहे हैं। लेकिन पूँजीपति घरानों के पैसों पर चलने वाली तमाम पार्टियों ने 70 सालों में सिर्फ़ जुमले फेंकने का ही काम किया है। इस बार मेहनतकश वर्ग का स्वतन्त्र पक्ष संसद में ले कर जाने वाली ‘भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी’ (RWPI) को आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों के बीच अब तक पूरा समर्थन मिल रहा है।