दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 में प्रचार अभियान
पहले शहर के बीच से झुग्गियों को उजाड़ा और फिर शहर के कोने में बसाया जहाँ पीने के पानी की सुविधा नहीं है, नालियाँ जाम हैं, घरों का आकार मुर्गी के दड़बे जितना है और मज़दूरी का ठिकाना नहीं, कोठियों में मकान मालिक अक्सर पैसा दिए बिना काम से निकाल देता है। रोहिणी सेक्टर 27 क्षेत्र दिल्ली शहर में बसी झुग्गियों को उजाड़ कर पुनर्वासित हुआ जहाँ घरेलू कामगार महिलाओं और फै़क्ट्री मज़दूरों के बीच भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी का प्रचार किया गया और शाम को चुनावी सभा कर इस परिस्थिति को बदलने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रचार वाहन से लोकसभा क्षेत्र में प्रचार किया गया जिसके तहत व्यापक पर्चा वितरण भी किया गया।