उत्तर-पूर्वी दिल्ली से #RWPI के लोकसभा प्रत्याशी योगेश के समर्थन में नुक्कड़ सभाएँ और जनसभा

भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी (#RWPI) के उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी योगेश के समर्थन में नुक्कड़ सभाएँ और जनसभा जारी है। इस क्रम में सोमवार को मुस्तफ़ाबाद के संजय चौक पर RWPI की चुनावी सभा रखी गई। इस दौरान ‘भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी’ (RWPI) की तरफ़ से बात रखते हुए कॉमरेड बबन ठोके ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और आम-आदमी पार्टी बड़े-बड़े अमीरज़ादों, धन्नासेठों और पूँजीपतियों की पार्टियाँ हैं, इनके उम्मीदवार खुद करोड़पति हैं। इन उम्मीदवारों को आम मेहनतकशों की समस्याएँ भी ठीक से पता नहीं होती हैं। इसी के बरक्स आज मज़दूरों का स्वतन्त्र राजनीतिक पक्ष खड़ा करने की ज़िम्मेदारी मेहनतकश और युवाओं के कंधे पर है।

इसके बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली से RWPI के लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड योगेश स्वामी ने अपनी बात में स्थनीय समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए कहा कि मुस्तफ़ाबाद क्षेत्र में कई फै़क्ट्रियाँ हैं, लेकिन किसी भी फै़क्ट्री में श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जाता, ना ही न्यूनतम मज़दूरी दी जाती है। ना ही किसी भी तरह की कोई भी सामाजिक सुरक्षा की गारण्टी दी जाती है। इसी कारण मुस्तफ़ाबाद के मज़दूर आज बहुत ही बुरे हालातों में ज़िन्दगी जी रहे हैं। ऐसे में दलितों-मुस्लिमों को कांग्रेस, बीजेपी और आम-आदमी पार्टी वोट बैंक की राजनीति के तहत इस्तेमाल करती रही है। मेहनतकश के ज़रूरी मुद्दे रोज़गार का सवाल, ठेकेदारी प्रथा ख़त्म करने का सवाल, समान व निःशुल्क शिक्षा का सवाल है; पर आज धन्नासेठों और मालिकों की पार्टियाँ इन मुद्दों पर कुछ भी नहीं बोल रही हैं। अंधराष्ट्रवाद और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में मज़दूरों की पार्टी विकल्प के तौर पर आपके बीच मौजूद है।