मेहनतकश जब जागेगा! नया सवेरा आएगा!!

आज देश की दो तस्वीरें हमारे सामने हैं। एक तरफ़ हैं गगनचुम्बी इमारतें, तो दूसरी तरफ़ दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती भी इसी देश में है। एक तरफ़ अमीरज़ादे हैं जो 3 लाख रुपये की चाय पीते हैं, दूसरी ओर 20 रुपये प्रतिदिन से कम पर गुज़ारा करने वाले 84 करोड़ लोग हैं। एक तरफ़ अपनी चर्बी कम करने के लिए ऑपरेशन करवाने वाले धनपशु हैं, तो दूसरी ओर हर दिन भूखे सोने वाले 20 करोड़ लोग हैं। कुपोषण का शिकार दुनिया का हर तीसरा बच्चा भारत का है। आज महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से #RWPI के प्रत्याशी प्रमोद कुमार के समर्थन में सभा के दौरान सोनबरसा, बरगदही, दड़वां, बुजहना बाज़ार, रामनगर धुसिया, रेहरवा चौराहा में सभा की गयी। RWPI के वक्ताओं ने लोगों से कहा कि यह तस्वीर उनकी किस्मत नहीं है बल्कि लूट पर टिकी हुई पूँजीवादी व्यवस्था की देन है। मेहनतकश की वर्ग एकता के दम पर इस व्यवस्था को बदलना #RWPI का मक़सद है।