#RWPI की लड़ाई! मुफ़्त दवाई – मुफ़्त पढ़ाई!!
RWPI की ओर से लोकसभा चुनाव में प्रचार के आगामी कार्यक्रम के मद्देनज़र सिंघलपट्टी स्थित कार्यालय पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आसपास के गाँवों में सघन प्रचार अभियान चलाते हुए नुक्कड़ नाटक, सभाओं, बाइक रैली आदि के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर बात की गयी। इस दौरान बहुत से नौजवान RWPI का वॉलण्टियर फॉर्म भरकर वॉलण्टियर भी बने। बैठक में बातचीत हुई कि RWPI भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी तमाम चुनावबाज़ पार्टियों से अलग मज़दूर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली और उन्हीं के संसाधनों से चलने वाली पार्टी है। यही वजह है कि तमाम बुर्जुआ पार्टियाँ भले ही जनता के बीच में बहुत ही लुभावने नारे-जुमले उछालें लेकिन सत्ता में पहुँचने पर पूँजीपति वर्ग के ही हितों की सेवा करते हैं। ऐसे में RWPI एक क्रान्तिकारी विकल्प के तौर पर आम जनता को उनके जीवन के असली सवालों – शिक्षा, चिकित्सा, पक्का रोज़गार, उचित न्यूनतम वेतन जैसी माँगों पर संगठित कर रही है। जाति-धर्म के नाम पर जनता को बाँटने वाली पार्टियों का भण्डाफोड़ करते हुए जनता की वर्ग चेतना को उन्नत करना RWPI का मक़सद है।