प्रेम नगर में आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों की बैठक
हमें ज़रूरत है एक ऐसी नयी पार्टी की जो कि मेहनतकश जनता के ही संसाधनों से चलती हो, मेहनतकश जनता से आने वाले नेतृत्व और मेहनतकश जनता के संघर्षों में तपे-तपाये ऐसे नेताओं की सामूहिक अगुवाई के बूते चलती हो, जिन्होंने राजनीतिक तौर पर मेहनतकश वर्गों का पक्ष चुना है और अपनी इस पक्षधरता को जनसंघर्षों की अग्निपरीक्षा में सिद्ध किया हो। केवल ऐसी पार्टी ही आम मेहनतकश जनता के हितों के लिए लड़ सकती है और न सिर्फ़ समाजवादी व्यवस्था के अन्तिम लक्ष्य को क्रान्तिकारी रास्ते से हासिल कर सकती है, बल्कि मौजूदा पूँजीवादी व्यवस्था के चुनावों के भीतर भी मज़दूरों और मेहनतकश वर्गों के हितों की अधिकतम सम्भव हिफ़ाज़त कर सकती है। भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी की स्थापना इसी सोच और लक्ष्य के साथ की गयी है। दिल्ली की आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने इसी पार्टी को अपना पूरा समर्थन दिया है। आज इसी सम्बन्ध में दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के प्रेम नगर में आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया।