#RWPI द्वारा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी (#RWPI) के उम्मीदवार प्रमोद कुमार को चुनाव चिन्ह (करनी) मिलने के बाद आज चौतरवा गाँव में चुनावी सभा की गयी। सभा को संबोधित करते हुए प्रमोद ने कहा कि आज़ादी के इकहत्तर साल गुज़र जाने के बाद भी आम जनता की ज़िन्दगी में कोई बुनियादी परिवर्तन नहीं आया है। एक तरफ़ आज भी इस क्षेत्र से लाखों लोग हर साल रोज़गार की तलाश में उजड़कर दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, सूरत आदि शहरों की तरफ़ पलायन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ देश भर में लाखों मिल-कारख़ाने बन्द पड़े हैं। यहीं फरेन्दा में गणेश सुगर मिल, चेहरी में सैकड़ों एकड़ का फॉर्म, बरगदवां गोरखपुर में खाद कारख़ाना, निचलौल के पास गडौरा स्थित सुगर मिल बन्द पड़े हैं। इन मिल कारख़ानों को अगर शुरू किया जाय तो इसी इलाके में बड़ी संख्या में रोज़गार पैदा किया जा सकता है लेकिन यह किसी भी चुनावबाज़ पार्टी के एजेंडे में नहीं है।

#RWPI की प्रमुख माँगें:-

1. राष्ट्रीय न्यूनतम मज़दूरी कम से कम 20,000 की जाये।

2. सभी को निःशुल्क और सामान शिक्षा सरकार की जिम्मेदारी हो।

3. सभी को सामान और निःशुल्क स्वास्थ सुविधा सरकार की ज़िम्मेदारी हो।

4. नयी पेंशन स्कीम रद्द कि जाय और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाय।

5. ‘भगतसिंह राष्ट्रीय रोज़गार गारण्टी कानून’ पारित किया जाय, जिसके तहत सबको सालभर का पक्का रोज़गार या फिर 10,000 बेरोज़गारी भत्ता देना सरकार कि ज़िम्मेदारी हो।