RWPI द्वारा क़ुतुबगढ़ में महिलाकर्मियों की बैठक
#RWPI की ओर से आज दिल्ली के क़ुतुबगढ़ में आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों की बैठक रखी गयी। दिल्ली की आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने अपनी पिछली आम सभा में भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी को पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है। RWPI की ओर से अलग-अलग आँगनवाड़ी परियोजनाओं में बैठकें रखी जा रही हैं ताकि इस #लोकसभा_चुनाव में मेहनतकशों का पक्ष मजबूत किया जा सके।