नहीं चुनेंगे बुरा विकल्प! खड़ा करेंगे अपना पक्ष!!
भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी (RWPI) ने आँगनवाड़ी महिलाकर्मियों की दूसरी मीटिंग खानपुर में आयोजित की। इस मीटिंग में RWPI के घोषणापत्र व लक्ष्य से सहमत हुए महिलाकर्मियों ने RWPI के समर्थन का निर्णय लिया और जिन लोकसभा क्षेत्रों में RWPI के प्रत्याशी नहीं खड़े हैं वहाँ किसी भी चुनावबाज़ पार्टी को वोट न देने का फैसला लिया।